मुरलीगंज(मधेपुरा) – मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल चौक पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगाया गया चेक पोस्ट। थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में लगातार की जा रही है छोटे-बड़े वाहनों की सघन जाँच। हर गतिविधि पर पर रखी जा रही है पैनी नज़र।इससे किसी भी अपराधिक गतिविधि पर पुलिस की काफी सक्रियता दिख रही है। थाना क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद दिख रही है।
मौके पर एसआई धनेश्वर मंडल,पीएसआई विकास कुमार निराला, एएसआई पी.सी. पासवान,समेत पुलिस बल मौजूद थे।
मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta
loading...