पूणियांं – केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पास किए गए कृषि बिल के खिलाफ पूर्णिया के कप्तानपाड़ा में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर नए कृषि बिल का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश महासचिव सह धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ले जा रहे फैसले किसान विरोधी हैं और इससे किसी का भला नहीं होने जा रहा है जैसे पीएम मोदी ने नोटबंदी जीएसटी और तमाम योजनाओं को जन कल्याण के लिए सही ठहराया था। वैसे ही कृषि बिल को भी सही ठहरा रहे हैं केंद्र सरकार की सारी योजनाओं की तरह यह कृषि बिल भी जुमला साबित होगी झूठ और जुमला की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की विदाई तय है।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लाया गया कृषि बिल किसान विरोधी बिल है। केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसा कोई सेक्टर नहीं छोड़ा है। जिसका निजीकरण करना नहीं चाहती हो। केंद्र सरकार के इस किसान विरोधी बिल से किसान हताश, निराश और लाचार हो चुकी है। केंद्र सरकार कहती थी कि हम 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन इस बिल से तो किसान और भुखमरी के कगार पर आ जाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मुन्ना दास, प्रधान महासचिव महानगर अंजनी कुमार साह, राजद के वरिष्ठ नेता रईससुल आजम उर्फ बाबुल भाई, जिला महासचिव रामप्रवेश पोद्दार, जिला महासचिव गुड्डू मंडल, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शंकर ब्रह्मचारी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार मनमोहन, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के महासचिव भरत भगत,युवा नेता प्रकाश जायसवाल अभिषेक लाठ रुपौली के वरिष्ठ नेता कलाधर मंडल एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, राजद कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे। रिपोर्ट – रोशन कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...