फारबिसगंज(अररिया) – अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत आत्मा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई ।बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत आत्मा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रखंड तकनीकी सहायक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के 18 रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियोजन हेतु मार्च 2019 में योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया था। जिसकी जांचोउपरांत 30 अभ्यर्थियों की वरीयता ( मेघा)सूची तैयार किया गया था। जांचोउपरांत चयन समिति द्वारा वरीयता केआधार पर 13 अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु चयन किया गया था। जिसमें से 6 अभ्यार्थियों द्वारा योगदान दिया गया। लेकिन एक अभ्यर्थी द्वारा योगदान के बाद रिजाइन दे दिया गया। जिसके कारण कुल 7 पद रिक्त हैं । जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूर्व में तैयार की गई वरीयता सूची में से कोटि बार रोस्टर के अनुसार सूची अभिलंब तैयार करना सुनिश्चित करें। रोस्टर में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखेंगे ।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,परियोजना निदेशक आत्मा एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta