फारबिसगंज(अररिया) – सीमांचल  गाँधी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन साहेब के तीसरी पुण्यतिथि पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर फारबिसगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के. एन. विश्वास ने अपने आवास पर श्रद्धांजलि दी। श्री विश्वास ने कहा कि तस्लीम साहेब सीमांचल के सच्चे रहनुमाई और हितैषी थे।तस्लीम साहेब सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे, वे हमेशा समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, दलित और अकलियतों की आवाज थे।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता पोलो झा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार,युवा राजद नेता अविनाश आनन्द, राजा यादव, धीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार पटेल, विजय कुमार, सुशील यादव, कुमार मंगलम सहित कई राजद समर्थक मौजूद थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...