फारबिसगंज(अररिया) – 10-09-2020 को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर बैठक। गाँधी आश्रम अररिया में सोशल डिसटेंसिंग को रखते हुए बैठक का आयोजन हुआ जिसमें
श्री रविन्द्र मिश्रा पुर्व विधायक मांझी पुर्व मंत्री बिहार सरकार,वरिष्ठ नेता एन एस यू आई अरूण पाठक मौजूद थे श्री रविन्द्र मिश्रा ने बताया की इस बार बिहार में चुनाव प्रचार हट कर वर्चुअल के माध्यम से हो रहा है। आज बिहार में एन डी ए के खिलाफ मोर्चा खुला हुआ है। हम इस मोर्चा को वर्चुअल रैली की सहायता से सफल करेंगे। कांग्रेस के शासन काल में जितनी भी उधोग और लगु उधोग लगाया गया आज जब से कांग्रेस की सरकार नहीं है आप देख सकते हैं लगाने से ज्यादा बेचने की बात करते हैं। आज इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत की GDP -23.9 है और करोना महामारी में दूसरा स्थान। जबकि श्री राहुल गांधी ने इस महामारी के बारे में लाँकडाउन लगने से पहले ही भारत सरकार को सचेत किया था। इनहोने बताया की प्रथम चरण में चार विधानसभा क्षेत्र अररिया,सिकटी,रानिगंज,जोकी में वर्चुअल रैली 10/09/2020 को प्रातः 11 बजे जूम ऐप के माध्यम से शुरू होगा जिसका लिंक जिला अध्यक्ष के जरिये पूरे जिला में भेजा जाएगा। अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में राहुल गांधी वर्चुअल रैली के माध्यम से सबके संपर्क में आएंगे।
जिला कांग्रेस कमिटी, अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, विधायक आबिदुर्ररहमान, शंकर प्रसाद साह ,ओवेस यासीन, डा सदरे आलम, खालिद हुसैन,सिबतैन अहमद, विक्रम कुमार यादव, शशि भूषण झा,कुमारी माला, जफरूल हसन, पवन लाल मंडल, करण कुमार पप्पू ,ईरशाद सिद्दीक़, मो गालिब,मोअलीमउद्दीन,अली हसन, राम लखन राम,शमशाद अंसारी आनन्द मोहन सिन्हा, अबदुस सलाम, दुर्गानन्द ठाकुर,मन्नान अंसारी नौरोज आलम,पिंटू, बाल कृष्ण यादव,साद अहमद,संजीव शेखर,एखलाकुर् रहमान ,इर्शादुर रहमान ,मो तहा,मो जाहिद,अमितेश कुमार गुड्डू,आशिष साह, अनसार आलम, प्रमोद कुमार झा , कुलानन्द झा, अरुण कुमार। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta