भागलपुर:पांच सितम्बर को होने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर जगदीशपुर के आर ऐम पी एस कोचिंग संसथान मे बच्चो के साथ कैक काटकर शिक्षक को सम्मानित किया वही कोचिंग संसथान के संचालक सोहिल कुमार ने कहा पांच सितंबर,को ये दिन आते ही सभी छात्रों को अपने गुरु की याद आती है।परन्तु आज शिक्षकों को कितना सम्मान मिल रहा है,ये आप शिक्षकों की दशा व दुर्दशा से समझ सकते हैं।जो शिक्षक एक अच्छे भविष्य के निर्माण में सहयोग करते हैं,आज के समय में उनको इसका सम्मान व गुरु दक्षिणा नहीं मिलता है।
एक शिक्षक अपने हुनर और कर्तव्य से डाक्टर,इंजीनियर,और कई उच्च पद वाले अधिकारी का निर्माण करते हैं इस मौके पर शोशल ङिशटेन के साथ साथ अभय कुमार अवधेश कुमार अजय सिंह संजय कुमार कई छात्र छात्राओं माजुद रहे। रिपोर्ट – अमरजीत कुमार ,updated by gaurav gupta 

loading...