फारबिसगंज(अररिया ) – फारबिसगंज राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ अररिया जिला के जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्ष व प्रधानमहासचिव की बैठक संगठन कार्यालय फारबिसगंज में की गयी।जिसकी अध्यक्षता राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की जबकि मंच संचालन नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, प्रधान महासचिव अरुण कुमार यादव, विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द, छात्र जिलाध्यक्ष बजरंग बिहारी मौजूद थे।
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि आज व्यवसायिक वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे है, अगर हम व्यवसायियों के साथ कभी कोई घटना हो जाती है और इसकी सूचना हम प्रशासन को देते हैं तो प्रशासन हमारी बात को अनसुनी कर देती है।हमसब को सत्ता परिवर्त्तन के लिये जागना होगा, सत्ता परिवर्त्तन का भागीदार बनना होगा। राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि राजद व्यवसायिक करनेवाली सभी लोगों के साथ है, व्यवसायिक वर्ग राजद का अभिन्न अंग है।राजद हमेशा व्यवसायिक वर्ग के समस्याओं का पक्षधर रहा है।
राजद प्रधान महासचिव अरुण यादव ने कहा कि अब व्यवसायिक वर्ग को राजद को अपना हितैषी समझना होगा।युवा सोच लेकर तेजस्वी जी आपके बीच आ रहे हैं।राजद का व्यवसायिक वर्ग अब सक्रिय हो गया है, आपके सहयोग से राजद की सरकार बिहार में बनेगी।संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द ने कहा कि व्यवसायिक वर्ग ही किसी अर्थव्यवस्था के संचालक होते हैं।राजद ने सभी जाति धर्म के लोगों को हमेशा सम्मान दिया है।आप सभी नवनियुक्त व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को बधाई देता हूँ और आपसबों से उम्मीद करता हूँ कि आपसभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक व्यवसायिक वर्ग के लोगों को राजद से जोड़ेंगे। नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने कहा कि वर्तमान सरकार में सबसे ज़्यादा प्रताड़ित व्यावसायिक वर्ग हुए हैं । कोरोना काल मे व्यापार चौपट हो गया लेकिन सरकार व्यपारियों की मदद करने के बजाय पूरे पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाने का काम किया है ।छात्र राजद अध्यक्ष बजरंग बिहारी ने कहा कि आज व्यवसायिक वर्ग के युवा भी राजद से जुड़ रहा है।राजद हर वर्ग के लोगों के साथ जुड़कर आगे बढ़ रही है।आनेवाले समय व्यवसायिक वर्ग के सम्मान के लिये राजद विभिन्न तरह का योजना चलायेगी।
राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने फारबिसगंज निवासी नरेश चंद्र तुरवंशी को जिला उपाध्यक्ष, अररिया निवासी डॉ. विनोद गुप्ता को जिला महासचिव, जोकीहाट निवासी राजेन्द्र साह को जिला सचिव, अररिया निवासी अनुराग श्री को जिला मीडिया प्रभारी, शम्भू नायक को रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष, गोपाल साह को कुर्साकांटा प्रखण्ड अध्यक्ष, अंकित मोनू को अररिया प्रखण्ड अध्यक्ष, सुशांत कुमार साह को फारबिसगंज प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रवीण भगत को नरपतगंज प्रखण्ड अध्यक्ष, गोल्डी गुप्ता को फारबिसगंज नगर अध्यक्ष,जीतन साह को जोगबनी नगर अध्यक्ष, प्रिंस कुमार साह, काशी कुमार गुप्ता, सरोज कुमार महासेठ, रौशन कुमार साह, राजेश भगत को अलग अलग प्रखण्ड का प्रधान महासचिव मनोनीत कर मनोनयन पत्र वितरण किया गया।कार्यक्रम में अरुण साह, मनीष कुमार भगत, मनोज भगत, अभिषेक कुमार साह, अरुण पोद्दार, दुर्गा प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, जयप्रकाश भगत, सुबोध कुमार साह सहित व्यवसायिक वर्ग के सैकड़ों लोग मौजूद थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta