गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा समाहरणालय प्रकक्ष में नगर निगम एवं नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई ,इस बैठक में उन्होंने सभी नगर निकाय को कूड़ा डंपिंग यार्ड की जमीन चिह्नित कर डंपिंग बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया है उन्होंने डीसीएलआर सदर को कहा कि नैली अवस्थित डंपिंग यार्ड को 3 साइड से बाउंड्री कराई गई है, शेष एक साइड की बाउंड्री वॉल के लिए नापी कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने सभी नगर निकाय एवं नगर निगम से डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर जानकारी प्राप्त की और उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय को निर्देश दिया कि हर हाल में डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाना है किसी भी परिस्थिति में डोर टू डोर कचरा उठाव बंद नहीं होना चाहिए और उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ट्राई रिक्शा उपलब्ध कराकर कचरा उठाव कराएं।उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में से भी कचरा उठाव की जानकारी ली एवं उन्होंने कहा कि कचड़ा कंपोस्ट के लिए जो मशीन ली गई है उसे हर हाल में चालू कराएं एवं डोर टू डोर कचड़ा उठाव में प्रगति लाने का निदेश दिया गया है उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय को निर्देश दिया कि किसी प्लॉट में कई सालों से कचड़ा पड़ा हो या नाले के पास कचड़ा पड़ा हो या नदी के पास कचड़ा पड़ा हो, वैसे जगहों को चिह्नित कर उसकी सूची बनाएं और उन्होंने कहा कि शहर का कचड़ा डंपिंग पॉइंट पर ही रखा जाएगा।उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग के छापेमारी की जानकारी ली एवं उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय को प्लास्टिक कैरी बैग छापेमारी के कार्य में तेजी लाने एवं फाइन वसूलने का भी निर्देश दिया गया है उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय को निर्देश दिया कि नल जल, शौचालय,पक्की नली के कार्य में तेजी लाएं,उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने वालों पर पेनाल्टी वसूली करें और उन्होंने कहा कि जून महीने तक लंबित कार्यों को पूर्ण करें एवं उन्होंने नगर निगम एवं नगर पंचायत को निर्देश दिया कि प्रमुख स्थलों पर कम्युनिटी टॉयलेट बनवाएं और इसके उपरांत उन्होंने अमरुत प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।हृदय योजना के तहत बताया गया कि विष्णुपद,तुलसी बागान,अक्षयवट,वैतरणी,ब्रह्मशत्त,रामसागर एवं डुंगेश्वरी में कार्य प्रगति पर है उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और उन्होंने अंचलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि गोदावरी सरोवर की भूमि की नापी करावें एवं उसकी लिखित प्रतिवेदन नगर निगम को दें।नाला उगाही के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि मानसून के पहले बॉटम नाला,बड़ा नाला एवं छोटा नाला की सफाई कराना सुनिश्चित करें और सफाई कराने के उपरांत नाले की गहराई की जांच कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि मलवा का उठाव नाला उगाही के एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें एवं किसी भी परिस्थिति में मलवा रोड पर पड़ा नहीं रहेगा, उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में इस बार अंदर ग्राउंड नाले की सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं उन्होंने कहा कि नाला उगाही न होने के कारण इस बार मानसून में जलजमाव नहीं होनी चाहिए और इस बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता टिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...