फाॅरबीसगंज(अररिया) – ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीस एसोसिएशन आईपा, बिहार राज्य की वर्चुअल बैठक गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय सह राज्य समन्वयक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद के द्वारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद ने कहा कि वर्ष 1988 ने राज्यपाल बिहार के आदेश से सरकार के विशेष सचिव द्वारा निर्गत शिक्षा विभाग को पत्र में भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को 18 अंक व तृतीय सोपान को 12 अंक वेटेज के रूप में प्राप्त हैं जो राज्य के विभिन्न शैक्षणिक महाविद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों में नामांकन में छूट देने का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान में बिहार के कॉलेज व यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रपति अवार्डीश को इसका लाभ नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही हैं। राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद ने कहा कि बिहार राज्य अंतर्गत सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति व शिक्षा अधिकारियों को आरटीआई के माध्यम से पूर्व में सरकार के विशेष सचिव द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में लाभ नही दिए जाने को लेकर जानकारी माँगी जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राज्यपाल के समक्ष आईपा बिहार अपनी बात रखने को विवश होगी।बैठक के संदर्भ में जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार गुप्ता ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक माह के भीतर सभी जिला समन्यवयक व सचिव अपने क्षेत्र के यूनिवर्सिटी व शिक्षा पदाधिकारी से आरटीआई के माध्यम से जवाब प्राप्त कर राज्य को सूचना देंगे। आइपा संगठन का सभी जिलों में विस्तार एवं सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी पर विशेष बल दिया जाएगा साथ ही जल्द जिला कमिटी गठन का कार्य पूर्ण होगा। वही वर्ष के अंत मे बेहतर कार्य करने वाले सदस्य को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय समन्यवयक राशिद जुनैद, राज्य सचिव विवेक कुमार आज़ाद, भागलपुर से मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर से अंकित कुमार शर्मा, मधुबनी से इंजीनियर राहुल कुमार,दरभंगा से मो० सितारे, मुंगेर से सुप्रिया कुमारी सोनी, मो० रहमतुल्लाह, सारण से जयप्रकाश सिंह, लखीसराय से आकाश कुमार, बेगूसराय से जीवानन्द मिश्रा, अररिया से अविनाश कुमार गुप्ता, किशनगंज से मुरसलीन आलम, नवादा से राजीव कुमार,जमुई से मनीष कुमार, सुमन कुमार आदि सम्मलित थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta
Home आज की खबरनामा ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीस एसोसिएशन,बिहार राज्य की वर्चुअल बैठक गूगल मीट के...