सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच पनपा विवाद अब समाप्ति की ओर अग्रसर होता नजर आ रहा है | रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की जजों से मुलाकात के बाद आज अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस से 4 जजों का विवाद खत्म होने का दावा किया है| अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि जजों के बीच जो विवाद था, वो खत्म हो चुका है| उन्होंने कहा कि पूरा मामला सुलझ गया है | वेणुगोपाल ने अपने बयान में विवाद खत्म होने का दावा किया है, वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों ने काम संभाल लिया है| शुक्रवार 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजे जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक प्रशासन पर सवाल उठाए थे| उन्होंने जस्टिस दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप भी लगाए थे| जिसके बाद ये मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा | पूर्व जजों और बार काउंसिल ऑफ इंडिया समेत देश के तमाम गणमान्य जनों द्वारा इस ऐतिहासिक विवाद को सुलझाने की कोशिशें की जा रही थीं| जजों से मुलाकात का दौर भी चला| साथ ही ये भी खबर आई थी कि खुद चीफ जस्टिस चारों जजों से मिलेंगे, परन्तु ऐसा नहीं हुआ| लेकिन बार काउंसिल डेलीगेशन ने रविवार को चारो जजों से अलग-अलग मुलाकात कीं| जिसके बाद आज अटॉर्नी जनरल ने विवाद खत्म होने का दावा किया है | जस्टिस लोया के बेटे का दावा: इस पूरे विवाद में जस्टिस लोया की मौत चर्चा के केंद्र में रही | जिसके बाद रविवार को जस्टिस बीएच लोया के बेटे अनुज लोया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि उनके पिता की मौत संदिग्ध नहीं | उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी | कहा कि कुछ दिनों से मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है| हम पहले से ही बहुत दुखी है | बीते कुछ दिनों से ये परेशानी अब और बढ़ गई है | कृपया हमें परेशान न किया जाये |

loading...