पूर्णियाँ – दरोगा बहाली में अपेयरिंग छात्रों को फॉर्म भरने का मांग को लेकर छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार जी के निर्देश पर छात्र लोजपा पुर्णियां ने आज रंगभूमि चौक से गिरजा चौक तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्सन किया इस दौरान छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा ने कहा कि बिहार दरोगा दरोगा बहाली में अपेरिग छात्रों को मौका नही मिला तो लाखों छात्र फॉर्म भरने से बंचित रह जायगे ।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या03/2020 पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता दिनांक 1 ,8, 2020 निर्धारित की गई है 22 मार्च2020 से क्रोना जैसे विभीषिका तथा देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन के कारण बिहार ही नहीं पूरे भारत में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है स्नातक सत्र 2017_20 के विद्यार्थी जो संभवतः अब तक के परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए होते उक्त विपदा के कारण अब तक इनका परीक्षा कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है उक्त सत्र के लाखों छात्र आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं छात्र लोजपा बिहार सरकार से अविलंब मांग करती है सत्र 2017 _20 के छात्रों को फॉर्म भरने का मौका दिया जाए इस मांग को लेकर छात्र लोजपा पुर्णियां के छात्र नेताओं नें रंगभूमि चौक से गिरज चौक तक प्रदर्शन किया । अगर हमारी मांग सरकार नहीं मानती है तो आगे छात्र लोजपा के उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
इस मौके पर अमीत मिश्रा , सुरज झा , सुमन पटेल , प्रशांत झा , सन्नी पासवान , सुभम झा , सहित सेकडों छात्र मौजूद थेे। रिपोर्ट – रोशन कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...