बनमनखी (पूर्णियां) – अयोध्या में भूमी पूजन कार्यक्रम के पश्चात लोगों ने दिपावली के तरह अपने घरों में दिप जलाये। आपको बता दें बनमनखी में आसमान में अद्भुत नाजारा देखने को मिला जैसा मानों श्री राम स्वयं प्रकट हो गये पूरा आसमान भगवा रंग में रंग गया । इस नाजार को देखते ही भक्तों ने जय श्री राम के साथ गुंजायमान हो उठा । इस मौके पर श्री हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद गढ़ समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, सचिव सुधीर कुमार यादव, विघार्थी परिषद के राष्टीय कार्यकारणी सदस्य शशि शेखर कुमार,खंड कार्य संतोष मुखियॉ ने बताया की आज का दिन ऐतिहासिक पल है जिसको पाने में सेकड़ो वर्ष लग गये कई पीढी ने बलिदान दिया आज पूरे समाज सहित सभी मठ एवं मंदिरों में दीपावली जैसा माहौल देखा गया । पूरे शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पताका लगाया गया। श्री हनुमान मंदिर गढ़ में बनमनखी में सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ कर भव्य आरती की गई एवं मिठाईयॉ बॉटी गई। मंदिर के चारों ओर दीपक जलाया गया पूरे शहर दीपों के रोशनी से जगमगाता रहा। विहिप सह श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा की आने वाले दिनों में विहिप परिसर गढ़ की भव्यता काफी बढ़ेगी और सीमांचल का हिन्दुत्व उत्थान का केन्द्र बनेगा इस अवसर पर महर्षि मेंही आश्रम के संत अनमोल बाबा,विश्व हिन्दु परिषद के राम कुमार यादव,अशोक पोद्दार,सह मंत्री नवीन कुमार,धनश्याम रजक,आशिष सिंह,मनोज सिंह,साजन कुमार,प्रदीप कुमार साह सहित विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित थें। updated by gaurav gupta