मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) :शहर के चार दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा आज सील कर दिया गया है। दूकानदार लॉकडाउन का लगातार उलंघन कर रहे थे।अधिकारीयों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त दुकानों को तय समय के अतिरिक्त खुला पाया गया था।इस बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में व्यवसाइयों के बीच अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है ।

 

जानकारी देते हुए सदर बीडीओ सह मजिस्ट्रेट आर्य गौतम ने बताया कि अधिकारीयों के क्षेत्र भ्रमण में उक्त दूकान लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करते हुए खुला पाया गया था।आज जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश पर इन दुकानों को सील कर दिया गया है.कहा ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।तय समय के भीतर ही व्यवसाई दूकान को खोले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ श्री गौतम ने आमजनों और व्यवसाइयों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन लोगों के जीवन की रक्षा हेतु लगाया गया है सभी लोग लॉक डाउन का पालन करना सुनिश्चित करें ।कहा सभी लोग अपने घर में रहना सुनिश्चित करे बगैर काम के बाहर नही निकलना है और हमेशा मास्क का प्रयोग करना है। updated by gaurav gupta

loading...