बनमनखी(पूर्णियाँ)  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार प्रदेश के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बनमनखी के नगर मंत्री साजन कुमार एवं छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में बनमनखी के सभी निजी विद्यालय यथा इंडियन पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल, जीवन ज्योति स्कूल, टेंडर हार्ट पब्लिक स्कूल, शांग्रीला स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ज्ञान भारती स्कूल, किडजी स्कूल, टेक्नोपॉइंट स्कूल सहित अन्य सभी निजी विद्यालय के निर्देशक एवं प्राचार्य को आग्रह पत्र सौंपा ।

आग्रह पत्र सोते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने आग्रह पूर्वक कहा कि हम सभी को ज्ञात है कि कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लगने के कारण सभी क्षेत्रों में इसका व्यापक असर पड़ा है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जो इससे प्रभावित नहीं हुआ है। विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही लोगों की नौकरियों पर संकट उत्पन्न हो गया है और आमदनी शुन्य हो गई है। स्कूलों की भी स्थिति यही थी जहां पढ़ाई बंद हो गई और स्कूल की आमदनी भी ठप हो गई इन सबके बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक तालमेल और सामंजस्य बनाने की पहल की है। वर्तमान में अभाविप गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और परिवार के भरण-पोषण पर भी संकट खड़ा है। स्कूल प्रबंधन के सामने भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है जहां आमदनी नहीं होने पर खर्च चलाना कठिन कार्य हो गया है। इस विपरीत परिस्थिति में सभी लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा और उस हद तक लोगों के कल्याण की बात सोचनी होगी जिसे आम दिनों में सोचने की जरूरत नहीं थी स्वयं का लाभ समाप्त कर दूसरों को राहत देने का विचार करना होगा तभी हम इस परिस्थिति में एक दूसरे के प्रति लगाव और सम्मान बना रहेगा। स्कूल प्रबंधन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुछ आग्रह करती है और अपेक्षा है कि इस आग्रह पर सकारात्मक पहल होगी जो जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा अन्य जिलों के लिए यह जिला हमेशा की तरह उदाहरण बनकर सामने आएगा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रमुख आग्रह निम्नलिखित है स्कूल प्रबंधन छात्रों से वही शुल्क ले जिसकी आवश्यकता है। ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क लेने पर रोक लगाई जाए। स्कूल में वाहन शुल्क लेने पर पूरी तरह रोक लगे। तीन महीने की स्कूल फीस को एक बार में नहीं लेकर किस्तों में जमा करने की व्यवस्था की जाए। कुछ ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है उन्हें इसमें राहत दी जाए और उनके बच्चों की स्कूल फीस माफ हो ऐसे लोगों की जानकारी भी सार्वजनिक की जाए। ऑनलाइन क्लास को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालित किया जाए तथा भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयारी कर बच्चों को लाभ दिलाया जाए।

आग्रह पत्र सौंपने में प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य मंगल कुमार, प्रहलाद कुमार अमर, जीवछ कुमार यादव, विजय कुमार पासवान एवं अन्य अभाविप कार्यकर्ता शामिल थे। updated by gaurav gupta 

loading...