दिल्ली – भारतीय रेल 12 मई से यात्री सेवाएं फिर से शुरू करेगा। इस दौरान दिल्ली से इन शहरों के लिए ट्रेन चलेगी- डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर रांची भुवनेश्वर सिकंदराबाद बंगलोर चेन्नई मडगांव तिरुवनंतपुरम अहमदाबाद मूंबई और जम्मू तवी इन शहरों से ये ट्रेनें वापसी का सफर भी करेंगी। फेस मास्क सेनिटाइजर आवश्यक होगा। टिकट आज शाम 4बजे से आईआरसीटीसी के साइटों से बुकिंग किया जा सकता है। ट्रेन में सामान्य एसी होगी। चादर कंबल आदी नहीं मिलेगा। स्टेशन पर स्क्रीनिंग होगी। यात्री ही केवल वैद्य टिकट पर यात्रा करेंगे। सावधानी रखें। updated by gaurav gupta
loading...