अररिया(संवाददाता मनीष कुमार ) – अररिया में आज कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अररिया भी०एल०ई० के द्वारा बहुत ही साहर्निय कार्य किया गया। इस लोकडाउन के समय भी सीएससी भी०एल०ई० सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुऐ घर घर बिजली बिल सीएससी के द्वारा जमा किया गया साथ मे बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी पूरा सहयोग मिला बिजली विभाग के जे०ई० एवं सीएससी के प्रबधंक रविन्द्र कुमार भी इस कार्य मे साथ दे रहे ये कार्य अररिया के शहरी क्षेत्र में 3 मई तक चलेगा
वहीँ बिजली विभाग के जे०ई० ने बताया 23 अप्रेल से 3 मई तक कैम्प मुड में बिजली बिल जमा लिया जायेगा जिसे लोगो को कोई परेशानी ना हो
क्युकी सरकार का निर्देश अनुसार घर घर मोबाइल भेन से बिजली बिल के लिए लोगो जागरूक भी किया जा रहा है साथ मे सीएससी कर्मियों के द्वारा बिजली बिल जमा भी लिया जा रहा है ।
सीएससी प्रबधंक रविन्द्र कुमार :-
ने बताया की 3 मई के बाद भी अमनागरिक अपना बकाया बिजली बिल किसी भी सीएससी सेंटर पर जमा कर सकते है और बिजली उपभोक्ता को उसी समय रशीद भी दे दिया जायेगा । सीएससी हर शहर गाँव मे संचालित है इस लोकडॉन में लोगो को परेशानी ना हो इसके लिए यह कार्य किया जा रहा है। updated by gaurav gupta

loading...