सहरसा – प्रखंड क्षेत्र के पतरघट रहीम टोला एवं किशनपुर के सुरमाहा वार्ड नं 02 में गुरुवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सहरसा के सौजन्य से अग्नि पीड़ितों को राहत कीट वितरण किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सहरसा के प्रबंधन समिति सदस्य राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि चेयरमैन डा.अब्दुल कलाम का निर्देश के आलोक में पतरघट रहीम टोला के अग्नि पीड़ित मो.करीम, मो.इंजूल, मो.तौकीर, मो.सजीद सहित किशनपुर सुरमाहा वार्ड नं 02 के राजेन्द्र भगत, पंकज भगत, रंजीत भगत के बीच राहत कीट का वितरण किया गया है। राहत कीट में सूती चादर, घरेलू उपयोग के लिए बर्तन, तारपोलिन सीट सहित मास्क दिया गया। मौके पर कार्यालय सहायक रहमान आलम, भोलेन्टियर मो.मोतीउर्रहमान, दीपक कुमार, भद्दी सरपंच पति विद्यानंद दास किशनपुर पूर्व मुखिया मनोज पासवान पूर्व सरपंच शबीर आलम, सहित अग्नि पीड़ित मौजूद थे। रिपोर्ट – देवेन्द्र साह updated by gaurav gupta