बनमनखी (पूर्णिया) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टुडेंट फाॅर सेवा – एसएफएस के माध्यम से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर लाॅकडाउन के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के जरूरतमंद मरीज पूर्णिया से आवश्यक दवाई मंगवा रहे हैं। लाॅकडाउन में जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था तो एबीवीपी के आयाम एसएफएस इस कार्य का बिड़ा उठाया। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार बता रहे थे। उन्होंने बताया कि दर्जनों मरीजों को आवश्यक दवाई की बेहद जरूरी था, इसके अलावा कैंसर पीड़ित मरीज को इलाज के लिए पास नही मिल रहा था, तो हमने जिलाधिकारी को फोन पर बात कर अन्तर्जिला पास निर्गत करवाया। पूर्णिया में दवाई उपलब्ध था, लेकिन दवाई मंगवाना मरीजों के लिए कठिन कार्य था। हमने सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को एबीवीपी के आयाम एसएफएस की जानकारी देकर मरीजों के लिए दवाई लाकर कुछ लोगों के घर हरिमुढी, धोकरधारा, राजहाट, मकुरजान, राधानगर, मलिनियाॅ अररिया जिला का बैरख गाँव सहित अन्य और एक दर्जन से अधिक गाँव के पीड़ित मरीज को दिया हूँ। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को मदद पहुँचाना हमारा दायित्व है। updated by gaurav gupta