बनमनखी (पूर्णिया)-गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदत्त किए जाने के कारण भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा बनमनखी अनुमंडल अस्पताल के मॉडल लेबर रूम को लक्ष्य प्रमाण पत्र के लिए चयनित किए जाने पर अस्पताल कर्मियों एवं आम जनों ने इसे अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों भारत सरकार के 2 सदस्य टीम के द्वारा लेबर रूम की गहन एवं सूक्ष्म निरीक्षण के उपरांत मानक मापदंडों में खरा उतरने के कारण बनमनखी अनुमंडल अस्पताल के मॉडल लेबर रूम को जांच टीम ने 88 अंक देते हुए इसे लक्ष्य प्रमाणीकरण हेतु इसका चयन किया ।पिछले कई महीनों से लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन ,अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद ,प्रसव कक्ष प्रभारी परिचारिका प्रीति कुमारी ,आनंद भारती ,नूतन कुमारी, कुमारी संगीता ,एवं समस्त अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों के आपसी सामंजस्य सहयोग एवं कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरुप यह उपलब्धि हासिल हो पाई। अस्पताल की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने अस्पताल की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी है ।हर्ष व्यक्त करने वालों में रोगी कल्याण समिति सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता ,शैल देवी ,पूनम चौधरी ,आदि शामिल है। updated by gaurav gupta

loading...