पूर्णिया – आज जय प्रकाश कॉलोनी स्थित शिवसेना कार्यालय में होली मिलन समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी सदस्यों ने आपस में जमकर रंग- गुलाल उड़ाये। शिवसेना जिला प्रमुख हर्ष सिंह ने बताया कि होली मिलन समारोह को लेकर सदस्यों में काफी उत्साह था। श्री सिंह ने कहा कि हिंदू नववर्ष के अवसर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे। इस मिलन समारोह के अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष हर्ष सिंह, जिला उपाध्यक्ष उदय भानु झा, जिला प्रवक्ता सुभाष सिन्हा, विनय गुप्ता, पवन कुमार, मुकेश झा, राघव सिंह राजपूत, विकास ठाकुर, रिंकू सिंह, राहुल यादव, आनंद कश्यप, सूरज सिंह, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। updated by gaurav gupta
loading...