बनमनखी (पूर्णिया): पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में छात्र संघ चुनाव हेतु सभी पदों पर नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर निशा कुमारी, उपाध्यक्ष अक्षय आनंद, महासचिव वैभव कुमार, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहरा, सुमित कुमार एवं राधेश्याम कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद नामांकन दाखिल कर रहे निशा कुमारी ने कहा कि जीएलएम काॅलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ हो, छात्र – छात्राएँ वर्ग में अधिकाधिक शामिल हो, महिला सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे हो ऐसा हम प्रयास करेंगे। महाविद्यालय के सभी पद पर हम जीत दर्ज करेंगे। विवि प्रतिनिधि पद पर नामांकन दाखिल कर रहे सुमित कुमार ने कहा कि हम छात्र छात्राओं के समस्याओं को विश्वविद्यालय स्तर से सुलझायेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य डा. कृष्णा कुमारी, चुनाव प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, मंगल कुमार, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, जेसीपी साईंस काॅलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार, देवेश कुमार, बिट्टू कुमार, अजय ऋषि, मंटू ऋषि, आदित्य कुमार, शानू सिंह, ज्योति कुमारी, लवली कुमारी, उज्जवल सिंह, मोनू कुमार, संजय मेहरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता,कैमरामैन मिथिलेश