बनमनखी(पूर्णिया) – विगत 15 दिनों से प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के सामने में समान काम, समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बनमनखी प्रखंड ईकाई के द्वारा धरना दे रहे नियोजित शिक्षकों से मिलकर आज उनके मांगो का समर्थन किया। जन अधिकार पाटीं (लो0) चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला ने कहा कि बिहार सरकार से मांग है की नियोजित शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार बन्द करके उनके सभी जायज मांगो को पूरा किया जाए। जन अधिकार पाटीं (लो0) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उफॅ पप्पू यादव हमेशा शिक्षक के हर सवाल पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करते हैं । धरना में मुख्य रूप से जन अधिकार पाटीं (लो0) सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक गोपाल सिंह जी,जन अधिकार पाटीं (लो0) दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जवाहर पासवान जी, जन अधिकार युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय गिरी जी, जी एल एम कांलेज अध्यक्ष शिवम सिंह जी, जाप नेता अमर सिंह, छात्र नेता आनंद कुमार उपस्थित थे ।updated by gaurav gupta

loading...