मुरलीगंज(संवाददाता संजीव कुमार) – 22 से 27 फरवरी तक चल रहे पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर आज के दिन मुरलीगंज के ऐतिहासिक मैदान बी एल इंटर हाई स्कूल में खेला गया। क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा। आपको बता दें कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर आयोजित आओ खेले क्रिकेट पुलिस के साथ एक दिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस-मीडिया बनाम जनप्रतिनिधियों के बीच मैच खेला गया। मैच 16 ओवर का रहा। जिसमें जनप्रतिनिधि टीम के कप्तान प्रणय साह ने टौस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। जनप्रतिनिधि की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर मे 6 विकेट खोकर 103 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पुलिस मीडिया की टीम ने 10वे ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमा लिया।

नीरज कुमार बन्टी और सुजित कुमार इस मैच के निर्णायक रहे ।

कमेंट्री विकास आनंद और राहुल मिश्रा ने किया।

इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, मुखिया सह लोजपा महिला सेल जिलाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी, नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र,
जदयू नेता रूपेश कुमार गुलटेन, जिप सदस्य राजकुमार रजक ने संयुक्त रूप ट्राॅफी प्रदान किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह ने कहा कि प्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट से समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस, मिडिया और जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं। वही विजेता टीम के कप्तान थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि समाजिक समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर जनप्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। मौके पर प्रशांत यादव, राकेश रोशन, घनश्याम अग्रवाल, संजीव यादव, राजीव राजा, रूद्रनारायण यादव, राहुल यादव, प्रणय साहा, सुजीत कुमार शास्त्री, विश्वजीत कुमार, श्याम आनंद, आमोद यादव, गुंजन कुमार, पवन यादव, अंकेश यादव, कृष्णकांत मंजू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...