1. बनमनखी (पूर्णिया):

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी एसटी कल्याण छात्रावास सुमरित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनमनखी परिसर में पूर्णिया जिला संतमत सत्संग के 62वाँ वार्षिक अधिवेशन में सेवा शिविर कार्यालय को लेकर बैठक किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिला संतमत सत्संग का 62वाँ वार्षिक अधिवेशन 20वीं सदी के महान संत महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के पैतृक गाँव सिकलीगढ़ धरहरा में 25 एवं 26 फरवरी 2020 को है, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय के माध्यम से सेवा शिविर लगाया जायेगा। सेवा शिविर में चिकित्सा व्यवस्था, खोया पाया, सुरक्षा व्यवस्था आदि सेवा कार्य परिषद कार्यकर्ता करेंगे चूंकि यह हमलोंगो के लिए सौभाग्य की बात है कि इस प्रकार के सत्संग कार्यक्रम में बहुत दुर दुर से श्रद्धालु आने वाले हैं और सभी श्रद्धालुओं का सेवा करना हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का दायित्व है । इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, मंगल कुमार, काॅलेज अध्यक्ष साजन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, प्रहलाद कुमार अमर, सुमित कुमार, चंदन मेहरा, रवीन्द्र कुमार, बिमल कुमार, विशाल कुमार, जीवछ कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, प्रेम कुमार, रवि कुमार, कुन्दन कुमार, छोटू कुमार पासवान, अमित कुमार, अभिषेक आनंद, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...