मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार): मुरलीगंज प्रखंड नगर पंचायत स्थित काशीपर वार्ड नंबर 1 में स्थित रेसिडेंशियल बी० आर० ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया |जिसमें भारती भवन पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा जिले में पहली बार क्लास रूम मैनेजमेंट (कक्षा प्रबंधन) का प्रशिक्षण दिया गया । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डा० एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त डॉ० गोमती रामण थी | सम्प्रति ये पिनेकल एकेडमी जमुई की निदेशक हैं और ये इग्नू की को-ओर्डिनेटर भी रह चुकी हैं। इनकी चर्चित रचना गीता एंड एथिक्स है।प्रशिक्षण के दौरान प्रथम सत्र में इन्होने कक्षा में छात्र और शिक्षकों के बीच के संबंध को परिभाषित करते हुए बताया कि कक्षा कक्ष का माहौल इतना सहज और सौहाद्रपूर्ण होना चाहिए कि बच्चे बिना किसी झिझक के अपनी समस्या शिक्षकों के सामने रख सके बच्चों की प्रवृति हमेशा से जिज्ञासु रही है। शिक्षा के बहुआयामी स्वरुप के मद्देनजर इन्हें सिर्फ सूचना नहीं ज्ञान की आवश्यकता है दूसरे सत्र में बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए अभिभावक और समाज की भूमिका पर वृहत चर्चा की । मौके पर प्रशिक्षुओं के रूप में विद्यालय के शिक्षक – डा० मौसम कुमारी, इंजिनीयर अभिजीत आनंद, मनोज कुमार, जयप्रकाश ठाकुर,गोपाल वर्मा, अलोक भट्टाचार्य,धीरज वर्मा, अमन ठाकुर,पद्या रस्तोगी,अल्का रानी, रचना राज, प्रीति साह, रोशनी जायसवाल,जया रानी,गुंजन कुमारी,निधी माहेश्वरी आदी मौजूद थे।

प्रशिक्षण के संबंध में निदेशक डा. मानव भारती ने बताया कि मैं बेहद उत्साहित हूँ कि भारती भवन जैसे नामचीन् प्रकाशन समूह ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए जिले में पहली बार हमारे विद्यालय का चयन किया इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों को कक्षा कक्ष के प्रबंधन में सकारात्मक सहयोग मिलता है। उप-निदेशक कुमार गौरव ने कहा
भविष्य में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन करवाते रहने की लिए संस्था हमेशा तत्पर रहेगी | हमारी कोशिश रहती है कि हम शिक्षको को बेहतर कार्य-संस्कृति उपलब्ध करवाते रहें प्रशिक्षण के सफल सञ्चालन के लिए प्रकाशन के टेरेटरी मेनेजर (सेल्स), पटना श्री राजेश प्रसाद, एरिया हेड, पटना श्री राम निवास सिंह और मधेपुरा जिले के प्रतिनिधि कुमार गोविन्द मौजूद थे।

loading...