बनमनखी -पूणियां सहरसा के बीच चलने वाली DEMU ट्रेन को लेकर जहाँ एक तरफ लोगों को खुशी मिली वहीं दूसरी तरफ कम डब्बा रहने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक कि इस DEMU ट्रेन में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिससे यात्रियों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा ।
शशि शेखर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रेलवे प्रशासन से यह मांग करता है कि अविलंब इस DEMU ट्रेन में और अधिक डब्बा की संख्या को बढाते हुए ट्रेन में शौचालय सहित और अन्य सभी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराएं अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी । updated by gaurav gupta