गया से राजू प्रसाद की रिपोर्ट –
*गया/ बिहार – नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने गया रेल पुलिस को कहा धन्यवाद।
संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा की चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में जिस प्रकार गया रेल पुलिस ने तत्परता के साथ तीन आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा है, वह अतिसराहनीय कार्य किये है। हमारी संस्था लगातार बच्ची की कुशलता को लेकर उनके माता पिता एवं डॉक्टरों से जाकर मिल रही थी और गया रेलवे पुलिस पदाधिकारी से भी मिलकर अभिलंब गिरफ्तारी को लेकर दबाब बनाये हुई थी। गया रेल पुलिस के थाना प्रभारी राजेश सिंह जी की कार्यशैली प्रशंसनीय है। इसी संदर्भ में मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने गया रेल पुलिस का धन्यवाद किया है।
इस मौके पर गुंजा कुमारी, विक्की कुमार,सोनू कुमार,ममता कुमारी, लक्ष्मण कुमार, नीरज दास, स्वाति कुमारी, धीरज बरनवाल, आशुतोष कुमार, अभिषेक मिश्रा, सागर बर्मन, रश्मि पांडे, पंकज बरनवाल, शंभू प्रसाद एवं गणेश सिंह,
संस्थापक सह सचिव अन्य गण्यमान लोग भी शामिल थे।
updated by gaurav gupta