बनमनखी(पूर्णियां) – 30 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संजना देवी ने किया ।वहीं रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने बताया की इस बार की शोभायात्रा और सुंदर और आकर्षक हैं बंगाल से आए हुए ढाक शोभायात्रा में चार चांद लगाएंगे बजरंग दल के द्वारा झांकी की व्यवस्था की गई जगह-जगह ग्रामीणों के द्वारा स्टॉल लगाकर पानी शरबत खीर पूड़ी सब्जी आदि की व्यवस्था की गई है शोभा यात्रा आकर्षक और सुंदर कैसे लगे इसको लेकर अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में जीआरपी  थानाध्यक्ष बदन पासवान ने शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार विमर्श को रखा जिसमें मुख्य रुप से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विजय शाह कमल सिंह विजय सिंह विहिप के शिव शंकर तिवारी बजरंग दल से मोनू बिट्टू गोविंद झा रीता चौधरी नगर नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि वकील मंडल रामनवमी शोभा यात्रा के नटवर झा राकेश कुमार जेपी यादव नीरज कुमार प्रिंस पासवान पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह रंजीत गुप्ता, रेखा देवी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें मुख्य रुप से नौजवान कमेटी के गुड्डू खान लोग भी मौजूद थे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी शोभा यात्रा सफल हो इसके लेकर रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने कहा बनमनखी का इतिहास है कि हर पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होता है अंत में राम नारे के साथ सभा की समाप्ति की गई और 30 मार्च को रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में आने का आवाह्न किया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...