दुमका/झारखंड – नोनीहाट प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी और जब्ती से बालू चोर में दहशत बालू माफियाओं में मचा हडकंप। जरमुडी अचलाधिकारी और हसडीहा थाना प्रशासन के संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत शनिवार को रात्रि एक बजे धौबे नदी के नोनीहाट पडराबाघ के पास लगवा घाट से खनिज संपदा बालू चोरी कर फुल लोडेड ट्रक जब्त किया गया। उक्त जब्ती मामले की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी दुमका एवं उपायुक्त दुमका सहित जिला खनन पदाधिकारी दुमका , थाना प्रभारी हसडीहा को देते हुए प्रेषित पत्र में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी में एक ट्रक निबंधन संख्या बी आर 10 जीए 1990 है जो फुल डाला बालु लोडेड ट्रक हैं । बताया गया है कि अधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल हो गया। जब्ती के गवाह राजू कुमार मिर्धा और वीरबल दास है। जरमुडी अंचलाधिकारी राज कुमार प्रसाद ने उक्त बालु लदा ट्रक को जब्त कर थाना प्रभारी हसडीहा को अभिरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ अग्रतर कारवाई के लिए शीर्ष पदाधिकारीयों से अनुरोध पत्र भेजा गया। शनिवार को घौबे नदी के नगवा घाट से बालु चोरी कर भागते जब्त।
updated by gaurav gupta