पटना/बिहार – एस. एस. प्रेपटरी स्कूल, जनता रोड, गर्दनीबाग, पटना में आज शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के निदेशक सुदर्शन सिंह प्राचार्य प्राचार्या मंजू सिंह के साथ आशा देवी, अमीषा राज, सलोनी कुमारी, कुमार मानव आदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के निदेशक महोदय ने बताया कि समाज में शिक्षक का कार्य पथ प्रदर्शक के रूप में होता है और शिक्षक ही बच्चों को सही मार्गदर्शन और कठिनाइयों से लड़ने के लिए सफल बनाता है। विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई। गुरुबंदना कर खुशबू, रिया ,तान्या, राजलक्ष्मी ,छवि राज ने इसकी शुभारंभ की। साथ ही लाली,आदित्य,माया,करण, पिंटू, आर्यन ,खुशी, सोनू, सचिन, आयुष, कंचन, रिशु,अंजलि, इशिता करुणा, नैना सानिया यादी ने छात्रों ने संगीत नृत्य एवं गायन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कला कुंज के निर्देशक ओम कपूर ने सफाई के महत्व को बताया और कुमार मानव ने बच्चों के विकास में शिक्षा के महत्व को भी दर्शाया है प्राचार्य मंजू सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में संत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

विश्वमोहन चौधरी संत 

पटना डेस्क रिपोर्ट

loading...