बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी अनुमंडल के आठ प्रशिक्षण केन्द्रो पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ग्यान वर्ग प्रथम के चहक प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की गई है जिसमे उच्च विद्यालय मधुवन उच्च विद्यालय ढोढाई पिपरा बीआरसी लर्निग सेंटर बनमनखी ठाकुर उच्च विद्यालय खुट जानकीनगर लिलजु उच्च विद्यालय बुढिया आदर्श मध्य विद्यालय कचहरी बलुआ मध्य विद्यालय चाँदपुर भंगहा मे आठ मेंटर के देखरेख मे प्रारंभ कर दी गई है।
चहक प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्रखंड प्रशिक्षक शांति प्रभा मेंटर चन्दन कुमार साह संतोष कुमार नीतीश कुमार मिथिलेश कुमार मिलन मनीषी मुन्ना पंकज कुमार नवीन कुमार ललन कुमार निराला एवं प्रशिक्षक के रूप मे अंजनी कुमारी चन्दन कुमार साह सुष्मिता कुमारी मुकेश कुमार आलोक आनंद कुन्दन कुमार धीरज कुमार प्रशिक्षु नवीन कुमार राकेश रौशन प्रदीप कुमार अरूण कुमार अरूण बैठा रंजीत सिंह शकील आलम मो शाकिब तरूण कुमार पासवान आदि ने प्रशिक्षण मे भाग लिए। चहक प्रशिक्षण मे सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के वर्ग प्रथम के शिक्षक मे सभी प्रधानाध्यापक की स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण पाँच दिनो तक संचालित होगी।
इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालय स्तर पर वर्ग प्रथम के बच्चो को तीन माह तक विद्यालय आधारित गतिविधि के तहत चहक मॉड्यूल आधारित विषय पर आयोजित की जाएगी।
updated by gaurav gupta