जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए सचिव ने की बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक
13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण के अधिक से अधिक मामलों के निपटारे को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा सदन में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार ने की। बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए श्रृण धारकों को सहूलियत प्रदान करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। इसको लेकर सभी बैंक प्रबंधकों से और अधिक श्रृण धारको को सूचना भेजने का भी निर्देश दिया गया । उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा की जब तक श्रृण धारकों को सहूलियत नहीं प्रदान की जाएगी, तब तक अधिक से अधिक मामलों का निपटारा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक मामलों के निपटारे के लिए श्रृण धारकों को बैंक को बढ़-चढ़कर सहूलियत देने की जरूरत है। बैठक में मुख्य अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रभात कुमार भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक शक्ति सिन्हा बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक रितिक रोशन यूनियन बैंक के प्रबंधक संजय आचार्य केनरा बैंक के प्रबंधक हिमांशु कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक रामा शंकर प्रसाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक नेहा कुमारी इंडियन बैंक के प्रबंधक स्वीटी कुमारी इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक कुमार रजनीश एवं यूको बैंक के प्रबंधक रुस्तम आजाद उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta