जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला जहानाबाद के द्वारा जिला स्थापना दिवस एवं स्कार्फ दिवस के अवसर पर बराबर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के सेवा एवं सुरक्षा के साथ-साथ नशा उन्मूलन, स्वच्छता, योग- व्यायाम, एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संबंध में आम आवाम से अपील करते हुए हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त, ने कहा की नशा करने से शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक क्षति होती है, जबकि एकल प्रयोग प्लास्टिक से मानव जीवन के साथ सभी जीव जंतु एवं पर्यावरण को हानि होती, इसका प्रयोग आम आवाम को नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग व्यायाम प्रतिदिन सुबह में करना चाहिए, वही मौके पर उपस्थित रंजन कुमार (थाना अध्यक्ष) वाणावर ने कहा कि स्काउट- गाइड के कैडेट मेला परिसर में बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं, इन कैडेटों से आम आवाम के साथ-साथ जिला प्रशासन को श्रावणी मेला परिसर में अच्छा सहयोग मिल रहा है, आज सृजन दिवस के अवसर पर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई देता हूं तथा राजीव कुमार जिला समन्वयक प्लास्टिक टाइड टर्नर ने थानाध्यक्ष को स्कार्फ दिवस के अवसर पर स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्काउट- गाइड कैडेट एवं संबंधित शिक्षक- शिक्षिका प्रीति कुमारी, कविता दत्ता, रीमा कुमारी, राघवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, रवीश कुमार उपस्थित थे, जिनका धन्यवाद राजेश कुमार सहायक जिला संगठन आयुक्त अरवल ने किया।

updated by gaurav gupta 

loading...