जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – सी पी आई जिला कार्यालय जहानाबाद में कामरेड सुशील कुमार आज़ाद का प्रथम स्मृति दिवस मनाया गया। अध्यक्षता सी पी आई जिला सचिव कामरेड अम्बिका प्रसाद सिंह ने की। कामरेड सुशील कुमार आज़ाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कराने वाले , कामरेड गिरीजानंदन सिंह राज्य कंट्रोल बोर्ड चैयरमेन, कामरेड अखिलेश कुमार सदस्य राज्य कार्यकारणी बिहार, कामरेड जितेंद्र कुमार पूर्व छात्र नेता , कामरेड आफताब आलम कादरी, कामरेड नरेंद्र शर्मा, साथी बैजनाथ शर्मा,का जगदीश पासवान,का रफीक आलम, इंदु कुमारी, प्रेमलता कुमारी, श्रीमति इंदु कश्यप लोजपा नेत्री, सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड राम प्रसाद पासवान जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड दिनेश प्रसाद , कामरेड दिलीप कुमार, कामरेड रामानंद सागर,का सुजीत कुमार कामरेड बुधेश पासवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कामरेड राधा देवी, सीपीआई नेता रविंदर शर्मा,का हरिकंत राम, संजय कुमार अधिवक्ता, अनिल कुमार, पूर्व विधायक श्री मुनी लाल आदि श्रृद्धांजलि अर्पित किए। कामरेड सुशील कुमार आज़ाद की पत्नी कामरेड इंदु कुमारी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए । पिता स्व का शिवाबचन शर्मा साथी सीता सिन्हा दोनो कमायुनिष्ट पार्टी के जिला स्तरीय सक्रिय नेता थे उन्होंने अपने कमायुनिष्ट विचारधारा को लेकर जनांदोलन करते रहे थे उन्हीं के पद चिन्हों पर कामरेड सुशील कुमार आज़ाद रास्ता अपनाए और लंबी बीमारी से हमारे बीच नहीं रहे। कमानिष्टो, गरीबों , मजदूरों, छात्र युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा थे जिसे पूर्ति कर पाना मुश्किल है । शोषण विहीन समाज के निर्माण कराने के लिए संघर्ष करते रहे थे दो मिनट का मौन धारण कर खड़ा होकर श्रृद्धांजलि अर्पित किए । सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि इनके अधूरे सपनों को साकार करें।

updated by gaurav gupta 

loading...