जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अब्दुलबारी नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का चयन*———

जहानाबाद। कोरोना काल के कारण दो वर्षो के बाद आयोजित होने वाला जिला सृजन दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जिले के सभी कलाकारों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ डांस गु्रप के लोगों को आमंत्रित किया था, ताकि कार्यक्रम का चयन हो सकें। *अब्दुलबारी नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चयन समिति के अन्य सदस्यों में वरीय उप समाहर्ता सह जिला आपदा प्रभारी रत्ना प्रियदर्शी, प्रभारी जिला विधि शाखा सृष्टि प्रिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी रौषन आरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन आनंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता, संगीत षिक्षिका सुनैना, संगीत शिक्षक विश्वजीत कुमार अलवेला, अवनीश कुमार, जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव शामिल थे।*

मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज 30 सरकारी एवं निजी विद्यालय के अलावे स्थानीय कलाकार एवं विभिन्न डांस गु्रप के कलाकारों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन संस्थानों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, मुरलीधर उच्च विद्यालय, प्रिंस डांस गु्रप, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गांधी स्माकर इंटर कॉलेज, महाकवि श्रुतिन्द्र शैक्षणिक संस्थान, डेविस डांस गु्रप, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जहानाबाद तथा टेहटा, नवोदय विद्यालय जहानाबाद, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय, सांई सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटरनेषनल विद्यालय जहानाबाद, कृष्णा इंटरनेशनल विद्यालय कसवां, एनवी किड्स विद्यालय, द विंग्स फाउंडेशन एकेडमी, राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय, अक्षय डांस गु्रप, गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, साक्षी विद्यालय निजामुद्वीनपुर, बाल विद्या मंदिर, पीपीएम स्कूल, मानस इंटरनेशनल के अलावे उच्च विद्यालय अलीगंज, एकल कलाकारों में पटेल बीएड कॉलेज की श्वेता, कृष्णा डांस ग्रुप, अनुप्रिया, जावेद हुसैन, रिशु कुमारी शामिल थीं।

updated by gaurav gupta 

loading...