जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त, बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड- जहानाबाद, ने पीपीएम विद्यालय सीनियर सेक्शन बंकटेश नगर जहानाबाद, जूनियर सेक्शन बसंतपुर शकूराबाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जहानाबाद, कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको, पीपीएस स्कूल नियर एरोड्रम जहानाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद से संपर्क स्थापित कर विद्यालय के निदेशक, शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र छात्रा को बताया कि उपरोक्त सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अगस्त महीने से स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा, जिसके लिए उपरोक्त संबंधित विद्यालयों के एक शिक्षक और शिक्षिका को बिगिनर्स कोर्स एवं वर्कशॉप कराकर स्काउट- गाइड प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई है तथा भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय से पंजीकृत किया गया है, प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को स्काउट- गाइड विषय के साथ एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक टाइड टर्नर एंट्री लेवल पूरा किया है, उनको लीडर और चैंपियन बनाया जाएगा, इस अवसर पर बिगिनर्स कोर्स की प्रशिक्षा प्राप्त मनीष कुमार ने बताया कि स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में जीवन जीने की कला, नेतृत्व करने की क्षमता, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है, विद्यालय भ्रमण के दौरान संबंधित विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिका स्काउट मास्टर उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...