नोटिस का तामिला कर कोर्ट व बैंक को सूचित करने का दिया सभी थाना प्रभारी को निर्देश

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सोमवार को स्थानीय जिला विधिक सेवा सदन के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए सचिव अजय कुमार ने न्यायालय एवं बैंक द्वारा जारी राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नोटिस का तामिला यथाशीघ्र करा कर सूचित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि न्यायालय में लंबित मामलों के पक्षकार को नोटिस का तमिला करा कर उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त करें। साथ ही बैंक श्रृण मामलों में पक्षकारों को नोटिस का तामिला करा कर उनका मोबाइल नंबर संबंधित बैंक पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि पक्षकारों को संबंधित न्यायालय एवं बैंक द्वारा सूचना देकर बुलाया जा सके और मामलों के निपटारे के लिए प्रेरित किया जा सके। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके ।उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले थानाध्यक्षों के रवैया पर असंतोष जाहिर किया। बैठक में एडिशनल एसपी नगर थानाध्यक्ष महिला थाना अध्यक्ष एस-एसटी थानाध्यक्ष करोना ओ पी प्रभारी कल्पा ओपी प्रभारी तथा कोर्ट हाजत प्रभारी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...