जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भाजपा जिला कार्यालय सिकरिया में भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ संयोजकों की संयुक्त जिला बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक का संचालन जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू ने किया ।।बैठक का शुभारंभ पंडित दिनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इसके बाद बंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया।
जिला बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आप सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक संगठन को सशक्त बनाने के लिए पंचायत में प्रवास कर बूथों पर जाकर बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख का अति शीघ्र गठन करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि डाटा संकलन हेतु मंडल स्तरीय 5 सदस्यीय टीम का गठन करें । मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष को अपने मंडल में बचे हुए मोर्चा एवं प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा। प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के लिए मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर पर प्रभारी बनाएं । भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों एवं उपलब्धियों को गांवों में जाकर गरीब एवं आम जनों तक जाकर बताने की अपील की। बैठक में आगामी 28 एवं 29 जुलाई को तीनों विधानसभा में मोर्चा पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया एवं मोर्चा के जिला अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाकर बैठक करने का निर्देश दिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यालय का उद्घाटन आगामी 31 जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया जाएगा । इस अवसर पर जिला कार्यालय में उद्घाटन के पूर्व पूजा पाठ एवं हवन कार्यक्रम किया जाएगा । आगामी 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।बैठक में अनुसूचित जनजाति की महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति आभार प्रकट किया गया । बैठक में आदरणीय राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी पर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान की घोर निंदा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव का बयान समूचे जनजातीय समाज और महिलाओं का अपमान एवं अनादर है। तेजस्वी यादव को देश के गरीबों, महिलाओं तथा जनजातीय समाज से अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिएं। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौहान ने किया।
आज के बैठक में निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिन्हा जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौहान , निरंजन कुमार बबलू जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार विक्कू दामोदर प्रसाद मंजू कुमारी जिला मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह ,कृष्णा गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह ,विनोद पाठक ,अशोक सिंह ,विनोद कुमार ,धर्मेंद्र केसरवानी ,हरेंद्र कुमार महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष पुष्पा कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनोज पासवान ,युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष केसरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अली जिला प्रवक्ता जयप्रकाश केसरी चुनाव सेल संयोजक सतीश कुमार आईटी सेल जिला सहसंयोजक दीपक कुमार युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राज मिठू, मंडल महामंत्री रविकांत कुमार निरंजन कुमार विश्वनाथ कुमार पिछड़ा मोर्चा संजय बिंद रूपेश ठाकुर समेत कई पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta