गया – ३१ अगस्त २०१८ के पूर्वाह्न ११:०० बजे दो कार्यों के लिए दो एजेंसियों के साथ बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी बीटीएमसी द्वारा समझौता पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। बीटीएमसी के अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह बीटीएमसी की ओर से हस्ताक्षर करेंगे और समझौता पत्र के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को महाबोधि मंदिर के सभी विकास कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी बनाया जाएगा एवम एमओयू के बाद अब महाबोधि मंदिर के विकास कार्य बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड के द्वारा ही किया जाएगा और वही दूसरा समझौता द हैप्पी हैंड्स प्रोजेक्ट मटर -बिकाउज ओफ नेचर के साथ किया जाएगा और यह एजेंसी मंदिर पर चढ़ाए जाने वाले फूल और फूल माला से प्रोसेसिंग करके रंग बनाएगी और जिस रंग से कुर्ता एवं खादी के कपड़ों की रंगाई की जाएगी और इस कपड़े को महाबोधि मंदिर पर चढ़े फूल का रंग चढ़ा होने के कारण इसकी मांग बढ़ जाएगी।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...