गया – गया के बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित आठवीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बिहार और झारखंड एनसीसी के कैडेट्स को मेडिकल स्थित डीएवी फायरिंग रेंज में इंटर ग्रुप शूटिंग कम्पटिशन का प्रशिक्षण जा रहा है इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुभाष सिन्हा ओआईसी ने बताया कि यह इंटर ग्रुप कंपटीशन शूटिंग कंपटीशन जिसमें सीनियर डिवीजन के बॉयज एंड गर्ल्स एंड जूनियर डिवीजन के बॉयज एंड गर्ल्स का शूटिंग कंपटीशन चल रहा है २५ मीटर पर फायर करना है सीनियर डिवीजन के कैडेट तीन तरह के फायर करना है ग्रुपिंग फायर एप्लीकेशन और स्नैप वही जूनियर डिवीजन के कैडेटों को दो तरह के फायर करना है ग्रुपिंग फायर और स्नेप हर ग्रुप में बिहार झारखंड के ६० बच्चे आए हैं उन्होंने चयन करके थल सेना कैंप दिल्ली भेजा जाएगा और जो फाइनल में दिल्ली जाएंगे और बहुत सारे कंपटीशन अभी कराना है अगर मौसम साथ दिया तो आगे और कार्यक्रम किए जाएंगे यह दस दिवसीय शिविर है इस मौके पर डिप्टी ग्रुप कमांडेंट कर्नल राजीव मल्होत्रा, कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय,कमाडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीवास्तवा, कमांडिंग ऑफिसर मेजर गुरु बक्स सिंह, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विरेन्द्र संमंत सहित कई जेसीओ,एनसीओ और जवान मौजूद थे। धीरज गुप्ता/प्रकाश कुमार updated gaurav gupta

loading...