पश्चिम बंगाल | मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा हावड़ा मैदान स्थित शरद सदन, हॉल न:-2 में “प्रतिभा सम्मान समारोह” सह “मिथिला विकास बोर्ड” पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस समारोह में मैथिली के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा लगा। कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।
इस कार्यक्रम में “The Great Indian Laughter Challenge-3 और “नेताजी लपेटे में” जैसे शो में धमाल मचाने वाले राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इन्हें यूनियन के द्वारा “मिथिला रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि शंभू शिखर मूलत: मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिले से हैं।सम्मान पाने के बाद कवि महोदय ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन को धन्यवाद देते हुए कहा कि “मिथिला रत्न सम्मान” के बाद ईश्वर मुझे के गौरव को बनाये रखने का आशीर्वाद प्रदान करें । साथ ही उन्होंने मिथिला के विकास के लिए हर मैथिल को एक साथ आने का आवाहन किया। रिपोर्ट उज्जवल कुमार झा
मैथिली के दिग्गज कलाकारों के समारोह में प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर हुए “मिथिला रत्न सम्मान” से सम्मानित
loading...