मुरलीगंज – मुरलीगंज प्रखंड में उपचुनाव को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि परवा नवटोल और बेलो दोनों ही पंचयात के वार्ड सदस्य के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ ।और शाम के 6:00 बजे तक मतदान हुई ।बेलो के इस वार्ड में कुल 884 मतदाता हैं। दिन के 3:00 बजे तक 288 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ।जिसमें पुरुष 146 और महिला 142 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं पर परवा नवटोल में वार्ड संख्या 7 में कुल 517 मतदाता है। इसमें 3:00 बजे तक 170 महिला व 123 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतगणना समाप्त होने के बाद ।प्रखंड के सभा भवन में मतगणना के उपरांत परिणाम घोषणा की गई ।जिसमें परवा नवटोल के वार्ड सदस्य वार्ड 7 के संतोष कुमार दास पिता डोमी दास 122 मर मत प्राप्त कर विजयी हुए।उनके निकटम प्रतिद्विन्धी तेजनारायण यादव को 90 मत प्राप्त हुए।बेलो पंचायत के वार्ड 7 के संजीव कुमार 111 मत प्राप्त कर विजयी हुए।अपने निकटम प्रतिद्वंदी पूनम देवी 106 मत प्राप्त हुए। रिपोर्ट – चंचल कुमार Updated gaurav gupta

loading...