कटिहार – जिला के बरारी प्रखंड में
आगामी सात जुलाई को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव जी के आह्वान पर पूरे राज्य में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के सवाल पर बिहार बंद को सफल बनाने और पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान को लेकर उत्तरी भण्डारतल में युवा परिषद प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव ई रविकान्त चौरसिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जब बिहार और झारखंड का बटवारा हुआ उस समय बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक कुछ नही मिला ।केंद्र के सत्ता में विराजित भाजपा की सरकार भी चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी ।लेकिन वो सब जुमला निकला सिर्फ व सिर्फ चुनावी मुद्दा रहा ।हमारे बिहार के पास न तो खनिज संपदा ,न तो कोई बड़ी फैक्ट्री लगी जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके ।हमारा बिहार सिर्फ कृषि पर आश्रित है किसान अपना बेटा के तरह फसल का लालन पालन करता है लेकिन जब उपज होने की बारी आती है तो बाढ़ और सुखार ने नष्ट कर देता है क्या करे हमारा किसान उनकी सारी उम्मीद टूट जाती है ।आँशु के आलावा कुछ नही नसीब होता है ।
बिहार के पच्चीस करोड़ जनता की हक की लड़ाई माननिये सांसद पप्पू यादव जी लड़ रहे ।
गरीब का मशीहा ,कमजोर ,दलित ,अल्पसंख्यकों , पिछड़ो ,शोषितों की आवाज बन कर ,विकास के साथ न्याय की बात करते है ।बिहार में बढ़ती अपराध , सुरक्षा ,लूट ,हत्या , बच्चीयों का बलात्कार पर नाराजगी जताई। साथी ही सरकार से लॉ एंड ऑर्डर को सही करने की अपील किए।साथ ही आप जनता से भी अपील करते कहा आईये अपने घरों से निकलते है अपना हस्ताक्षर करते और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ,एवं विशेष पैकेज दिलाने का संकल्प लेते है ।
ताकि हर चेहरे पर मुस्कान आ सके ।
युवाओं को रोजगार मिले ,किसानों को फसल का उचित दाम मिलें ।इस दौरान दर्जनों महिलायें , एवं पुरुष ने माननिये सांसद पप्पू यादव जी के लगातार कार्यकुशलता को देखते हुए हस्ताक्षर अभियान में अपना हस्ताक्षर किया
साथ ही दर्जनों महिलाएं पुरूष ने जन अधिकार पार्टी में शामिल हुआ।इस मौके पर युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष मो0 सलीम ,युवा परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष आदर्श चौधरी , युवा शक्ति प्रखंड सचिव भी गुलसन सिंह , भरत पासवान , सुनील यादव ,बबलू चौधरी ,पंकज यादव ,पंचलाल पासवान ,संतोष कुमार ,अर्जुन किसान ,रवि चौधरी ,शोभिया खातून ,रुकसाना खातून ,समेत दर्जनों मौजूद थे ।

loading...