पूर्णिया-बनमनखी सुमरित उच्च विधालय के प्रांगण मे योगा दिवस समारोह संपन्न हुआ ।इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार , सुमित उच्च विधालय के प्रधानाध्यापक, भाजपा के नगर अध्यक्ष संतोष चौरसिया ,विधार्थी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष शशि शेखर कुमार ,एवं विभिन्न विधालय के छात्र छात्रा ,तथा बनमनखी नगर के हजारो लोगो ने इस योग दिवस पर उपस्थित थे ।इस योग दिवस के अवसर पर लोगो को ऊॅ विलोम,सूर्य नमस्कार इस तरह के अनेकों योगा के गुर सिखाये गये ।आपको बता दे की योग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी भी बेहद संवेदनशील है .योग से स्वास्थ है.निरोगी काया के लिए योग बेहद जरुरी है . बनमनखी वासियो को योग के गुर और महत्वा को समझाया गया और जीवन में दीनचर्या में शामिल करने को कहा गया .योग को लेकर आज सभी जागरूक हो रहे है .बढ़ती बीमारी और महंगे खर्च से बचाव योग से ही संभव है .योग को अपनाये और निरोग रहे .अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए बिट्टू के साथ गौरव गुप्ता की रिपोर्ट . .वीडियो न्यूज़ के लिए देखिये आज शाम यूट्यूब पर ..मोबाइल के प्लेस्टोर से एप्प इनस्टॉल करे anubhavi aankhen news .