.बीते दिनों पीएस पराग अधिवक्ता के घर मे अवैध शराब के मामले मे छापेमारी की गईथी , पीएस पराग ने बताया की 14 जून को पुलिस द्वारा वकील के घर मे छापा मारा गया,जिसमे मधुबनी टीओ पी द्वारा टीम गठित करके बिना किसी सूचना की छापा मारी गई,जिसके क्रम मे ना ही महिला पुलिस मौजूद थी, उस समय वकील कोर्ट परिसर मे थे,पटना एक्ससाइज को गुप्त सूचना दूरभाष पे दी गई की मैं शराब पिता हू तथा शराब की बिक्री करता हू, जिसमे मुझ पर झूठा आरोप लगाया गयाहै | अपने सभी अधिवक्ता साथियो के साथ दो दिनों तक पूरा कोर्ट की कार्यवाही को नहीं करने का आहवन करता हूँ, तथा जिले के एसपी से गुजारिश करता हूँ की उक्त बिंदु पर सघन जाँच कर मेरे ऊपर लगाये गए उक्त आरोप से मुक्त किया जाए ,गलत सूचना देने वाले पे जल्द कार्यवाही हो नही तो आगे भी धरना प्रदरसन विधिवत रहेगा, उक्त बातें अधिवक्ता पी एस पराग ने मीडिया से रु बरु हो कर कहा , और उन्होंने ने अंत मे कहा कि पूरे पूर्णिया जिला के अधिवक्ता सघ बंद में रहेंगे | अधिवक्ता के सपोर्ट में बनमनखी कोर्ट में भी कामकाज ठप्प रहा .देखिये वीडियो न्यूज़ यूट्यूब पे अनुभवी आँखें न्यूज़ चैनल पर . रिपोर्ट- विशाल कुमार व रोशन कुमार   updated by gourav gupta 

loading...