पूर्णिया:- जिला के अलग अलग थाना क्षेत्रों से महज 24 घटें में 43 अपराधियों को पुलिस ने अलग अलग मामलों में किया गिरफ्तार । ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला में पिछले तीन महीनों से अपराधियों का मनोबल बढा काफी हुआ था एंम अपराध चरम सीमा पर थी । जिसको लेकर पूर्णिया जिला वाशियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन नए एसपी विशाल शर्मा ने जिला में अपना योगदान देते ही महज 24 घटों में यह कर दिखाया। जिससे आम लोग शुकून में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में श्रीनगर ओपी से योगेद्र ऋषि को 15 लीटर देशी शराब के साथ जबकि अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया वही बायसी थाना से दिलीप यादव को 125 लीटर 700 एमएल विदेशी शराब एंव रिनोल्ड क्वीड कार एंव एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया, और जलालगड़ थाना से एक, कसब थाना से दो, सहायक खंजाची से दो, डगरवा थाना से तीन, सदर थाने से दो, बड़हारा से एक, चंम्पानगर ओपी से दो, बनमनखी से एक, टिकापट्टी से दो, मुफ्फसिल थाने से चार, अमौर से एक, सरसी थाना से तीन, मीरगंज थाना से दो, के.नगर थाना से चार, भवानीपुर थाना से तीन, के.हाट थाना से एक, अकबरपुर ओपी से एक, जानकी नगर थाना से एक, थमदाहा थाने से दो, मधुबनी टीओपी से तीन एंव मरंगा थाना क्षेत्र से हरदा गोली कांड का मुख्य अभियुक्त प्रसंजित दास को एक पिस्टल दो मैगजीन दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट