सरसी :- सरकार जंहा हर गांव में रोशनी पहुंचाने के लिए अनेक तरह के अभियान चला रही है , ताकि गांव में रह रहे लोगो का जीवन अंधकार में न गुजरे , सरकार ने इस अभियान के तहत हर घर में बिजली पहुंचाई हर चौराहे पर लाइट लगवाई लेकिन इस अभियान में कई कमिया देखने को मिली वो कमिया जो थी गांव में ज्यादा देखने को मिली , वो कमिया ये थी की वंहा लाइट तो लगी लेकिन वो लाइट सिर्फ शोभा बढ़ाने के लिए न की रौशनी देने के लिए , सरकार ने अपना काम तो बखूबी निभाया पर सिर्फ लगाने भर से काम नहीं चल रहा , लाइट न आना ,ख़राब लाइटो को ठीक न करना यानि की उसकी देखरेख उसकी मरम्मत न करना जैसी समस्या आने लगी , सरकार ने कर्मचारी बढ़ाये ताकि बिजली विभागों द्वारा और भी बेहतर काम किया जा सके पर ये सारी चीज़े फ़ैल होती नज़र आरही है ,ऐसी ही कुछ तस्वीरें सरसी से आई है जंहा कई वर्षो से लगी हाई लाइट तो लगी है पर सिर्फ सरसी की शोभा बढ़ाने के लिए , कमिया सिर्फ यही नहीं अगर तेज़ हवाएं चलने लग जाये तो लाइट तो मानो भगवन विष्णु का सुदर्शन चक्र बन जाता है . जो की किसी बड़े खतरे को निरंतर चुनौती देता रहता है , लोगो की आवाजाही लगातार निचे बानी रहती है पर इन कमियों की सूद लेने वाला कोई नहीं , लोगो ने इसकी शिकायत कई बड़े आलाधिकारी से किया पर नतीजा कुछ न निकला सबने अस्वासन तो दिया पर वो अस्वासन ही बन कर रह गया कभी कोई आया नहीं , लोगो को इंतज़ार इस बात की है की ये लाइट आखिर कब जलेगी और कब इसकी मरम्मत की जाएगी ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए प्रफुल्ल कुमार सिंह की रिपोर्ट 

loading...