बुलन्दशहर के थाना अगौता पुलिस ने मोहित हत्याकांड मामला सुलझा लिया है , हत्या में शामिल 03 आरोपियों के साथ एयरगन पिस्टल, फावडा सहित गिरफतार किया है , मोहित नाम के शक्श 12.4.18 को थााना अगौता में गुमशुदगी दर्ज कराई थी 19.4.18 को वादियों द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उसका पति मोहित थाना अगौता क्षेत्र के गांव किसौली में अनुज त्यागी के कृषि फार्महाउस पर नौकरी करता था और उसके पति को नौकरी करते हुए 3 वर्ष हो गये थे नौकरी के 03 लाख 24 हजार रूपये बने जिसमें से अनुज त्यागी द्वारा मात्र एक लाख रूपये ही दिये जिसके बाद मोहित ने नौकरी छोड दी इस बात को लेकर अनुज त्यागी मोहित से मनमुटाव हो गया फिर पैसे देने के बहाने से अनुज त्यागी अपने साथी प्रदीप के साथ उसके के घर आया और उसके पति मोहित को रूपये देने के बहाने मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया पुलिस की कडी पूंछताछ मे अभियुक्त अनुज त्यागी ने बताया कि मोहित को अपने फार्महाउस पर नौ हजार रूपये महीने पर फार्महाउस की देखरेख के लिये रखा था मोहित ने मुझसे पचास हजार रूपये उधार लिया था जो वापस नहीं कर रहा था और मेरी गैर मौजूदगी में में उसेने मेरी पत्नि के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की जिससे मुझे उसपर बहुत गुस्सा था जिसको लेकर मेंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी जिसके शव को सैदपुर गुलावठी रोड पर काली नदी के पुल के नीचे उसकी मोटर साईकिल सहित फैंक दिया। अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए अंकित शर्मा की रिपोर्ट