बनमनखी-महावीर जयंती बनमनखी मे धूम धाम के साथ मनाई गई,महावीर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, मंदिरों में गूंजे जयकारे |
भगवान महावीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा निकालीगई ,इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए, इस अवसर पर जैन मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए नेहरू चौक रास्ता से शोभायात्रा निकाली गई,अलग -अलग प्रकार की झांकियों के जरिए लोगों को भगवान महावीर के विचारों से अवगत कराया गया, महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें लोगों को भगावन महावीर के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया,इस रैली में स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे,यह रैली बनमनखी के प्रमुख मार्गों नेहरू चौक, वीर कुंवर सिंह चौक,बस स्टैंड होते हुए निकाला गया, यह रैली एकता और भाईचारे से रहना चाहिए. नशा नहीं करना चाहिए और भगवान महावीर के बातए हुए मार्गों पर चलना चाहिए ,इस मे शामिल हुए अध्य्क्ष चुन्नी जैन,सचिव करण सिंह सेठिया,महेंद्र वेध,शांति लाल वैध,करण चंद्र सेठिया,सुरेश सेठिया,कालू सेठिया,स्वपन कुमार,सूरज गुप्ता,संतोष चौरसिया अन्य मौजूद थे|अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट
बनमनखी मे धूम धाम के साथ मनाई गई,महावीर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
loading...