महाराष्ट्र :- महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव तहसिल मे खड़े किये गये रेत के डंपर और ट्रक रेत तस्करो ने रातोरात तहसिल आँफीस के कंपाऊड का गेट पर लगा हुआ ताला तोडकर ट्रक भगा कर ले जाने जैसा चोरी का काम किया है. इस बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मालेगांव के जिलाधिकारी लक्ष्मण राऊत ने कुछ दिन पहले ही देवला तहसिलदार कैलास पवार के साथ मिलकर रेत की तस्करी करनेवाले दस ट्रक जप्त कर लिये थे. और यह जब्त किये गये ट्रक कोई भी कागजादी कारवाई पुरी न करते हुये मालेगांव तहसिल के कंपाऊड मे खड़े करके रखे गये थे .और उसमे ही रेत तस्कारो ने ऑफिस के कंपाऊड से रात के अंधेरे मे दस ट्रक भगाकर ले जाने की चुनौती जिलाधिकारी को दि है. इस बारे मे तहसिलदार ज्योती देवरे ने छावणी पुलिस मे रेत के ट्रक चुरानेवाले तस्कारो के खिलाफ गुनाह दर्ज कर दिया है . वैसे देखा जाये तो मालेगांव के महिला तहसिलदार एक दबंग तहसिलदार के नाम से जाने जाते है. उन्होने अब तक रेत तस्करो और सरकारी खजिनो की लुट करने वाले तस्करो से ग्यारह करोड पचास लाख रुपिया का दंड वसूलते हुये सरकारी खजाने मे बडा योगदान दिया है. मगर इसके बावजूद भी यहा पर अपर जिलाधिकारी द्वारा की गयी रेत तस्करो के उपर की कारवाई शक के घेरमे आ गयी है. रेत तस्करो के यह मामले बड़े घोटाले होने की संभावना को व्यक्त करता है . और यही कारण यंहा के अपर जिलाधिकारी कार्यालय शक के घेरमे फंस चुके है! अनुभवी आँखे न्यूज के लिये राजेद्र पाटील राऊत की रिपोर्ट

loading...